शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और रिकॉर्ड मतदान से बक्सर ने रचा नया इतिहास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में बक्सर जिले में गुरुवार को संपन्न हुआ मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और निर्वाचन आयोग की संयुक्त निगरानी में दिनभर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही। मतदाताओं में उत्साह का आलम ऐसा रहा कि सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें दिखीं।

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और रिकॉर्ड मतदान से बक्सर ने रचा नया इतिहास

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में बक्सर जिले में गुरुवार को संपन्न हुआ मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और निर्वाचन आयोग की संयुक्त निगरानी में दिनभर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही। मतदाताओं में उत्साह का आलम ऐसा रहा कि सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें दिखीं।

शाम तक प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 61.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चारों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान बक्सर विधानसभा में हुआ है। निर्वाचन जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर में 59.76 प्रतिशत, बक्सर में 65.41 प्रतिशत, डुमरांव में 60.55 प्रतिशत और राजपुर (सुरक्षित) सीट पर 62.67 प्रतिशत।

यह प्रतिशत न केवल संतोषजनक बल्कि पिछले विधानसभा चुनाव (2020) और लोकसभा चुनाव (2024) की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इस बार मतदाताओं का उत्साह, प्रशासन की तैयारी और सुरक्षा बलों की तैनाती ने मिलकर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया।

-- मतदाताओं का उत्साह और प्रशासन की सजगता बनी मिसाल

सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे। बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक, सभी ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से महिलाओं और प्रथम मतदाताओं की उपस्थिति ने मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर तथा पुलिस अधीक्षक बक्सर दिनभर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अर्धसैनिक बलों की तैनाती, संवेदनशील बूथों पर ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी, तथा त्वरित प्रतिक्रिया दलों की सक्रियता के कारण कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

-- प्रशासन ने जताया आभार, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए सभी प्रेक्षकों, निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस बलों और सहयोगी इकाइयों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयास, सुदृढ़ प्रबंधन और सतत निगरानी के कारण मतदान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सका।

अधिकारियों ने बक्सर जिले के सभी सम्मानित मतदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भूमिका निभाते हुए मतदान कर बक्सर का गौरव और ऊंचा किया।इस शांतिपूर्ण और सफल मतदान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बक्सर जिले के मतदाता लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग और प्रतिबद्ध हैं। अब सभी की निगाहें 2025 के परिणामों पर टिकी हैं, जिनका फैसला ईवीएम में बंद बटन दबाने के साथ ही मतदाताओं ने कर दिया है।