चौसा पैक्स चुनाव, अध्यक्ष व सदस्य पद के दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, चुनाव चिन्ह वितरण
आगामी नौ अप्रैल को चौसा नगर पैक्स व पवनी पैक्स चुनाव का चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर विगत 26 व 27 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को नाम वापसी का दौर चला। नाम वापसी के तहत पवनी पैक्स से दो प्रत्याशियों अध्यक्ष पद से नामांकित लालजी साह व एक सदस्य द्वारा अपनी दावेदारी वापस ले ली। जिसके तहत अब इस पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

केटी न्यूज/बक्सर
आगामी नौ अप्रैल को चौसा नगर पैक्स व पवनी पैक्स चुनाव का चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर विगत 26 व 27 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को नाम वापसी का दौर चला। नाम वापसी के तहत पवनी पैक्स से दो प्रत्याशियों अध्यक्ष पद से नामांकित लालजी साह व एक सदस्य द्वारा अपनी दावेदारी वापस ले ली। जिसके तहत अब इस पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
वहीं, सदस्य पद के लिए अब शेष उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होगी। वही, सभी नामांकित प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया। बता दें कि चौसा नगर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए आमने- सामने की लड़ाई तो पवनी पैक्स में चारकोणीय मुकाबला है। इसको लेकर दो पैक्स के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
वही सिंबल पा प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान को धार देने में जुट गए हैं। गांवों में जनसंपर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार तेज कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। पैक्स क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने को उत्साहित हैं।