डीएम के निरीक्षण में गायब मिले बुनियाद केन्द्र के प्रबंधक व लेखपाल, शो-कॉज
जिले का सरकारी महकमा नियमों के बजाय हाकिमों व बाबुओं की मर्जी से संचालित हो रहा है। बुधवार को इसकी बानगी जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निरीक्षण के दौरान देखने को मिल गई। जिलाधिकारी ने बक्सर के बुनियाद केन्द्र व एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया।

- एसएफएसी गोदाम भी मिला बंद, डीएम ने कार्यसंस्कृति में सुधार लाने की दी चेतावनी
केटी न्यूज/बक्सर
जिले का सरकारी महकमा नियमों के बजाय हाकिमों व बाबुओं की मर्जी से संचालित हो रहा है। बुधवार को इसकी बानगी जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निरीक्षण के दौरान देखने को मिल गई। जिलाधिकारी ने बक्सर के बुनियाद केन्द्र व एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया।
इस दौरान जहां एसएफसी गोदाम बंद था तो वहीं, बुनियाद केन्द्र के प्रबंधक संजय कुमार व लेखपाल अजित कुमार गायब थे। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताई तथा गायब रहने वाले कर्मियों का एक दिन को वेतन काटते हुए उनसे शो-कॉज पूछा है।
वहीं, बंद पाए गए एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक से भी शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मियों को कार्यसंस्कृति में सुधार लाने की चेतावनी दी है तथा कहा है कि दुबारा निरीक्षण के दौरान गायब पाए जाने पर कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सदर प्रखंड परिसर के निरीक्षण के दौरान कई ऐसे भवन दिखाई पड़े जो काफी जीर्ण शीर्ण हो गए है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जर्जर भवनों की भवन प्रमंडल के माध्यम से जांच कराते हुए जर्जर भवनों को तोड़वाने का निर्देश दिया, ताकि जर्जर भवन के कारण किसी तरह की दुर्घटना न हो।