शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाए रामनवमी का त्योहार - एसडीएम
रामनवमी का पर्व शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर के गणमान्य लोगों, समाजसेवियों, पूजा समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

- रामनवमी पर्व को लेकर डुमरांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, जुलूस की लेनी होगी स्वीकृति, निर्धारित रूट से ही निकलेगा जुलूस, सीसीटीवी से भी होगी निगाहबानी
केटी न्यूज/डुमरांव
रामनवमी का पर्व शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर के गणमान्य लोगों, समाजसेवियों, पूजा समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने उपस्थित लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। साथ ही जुलूस के मार्ग, डीजे के उपयोग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन की जानकारी दी।
एसडीएम ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे और समन्वय के साथ रामनवमी मनाने की अपील की और कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जुलूस में किसी भी तरह के हथियार से परहेज रखने का निर्देश दिया। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
किसी भी अफवाह से बचने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही जुलूस को निर्धारित रास्ते से ही निकालने का निर्देश दिया। जुलूस की निगरानी इस बार ड्रोन से होगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और आग्रह किया कि पर्व के दौरान बिजली, पानी और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एसडीएम ने कहा कि महाबीरी झंडा जुलूस, बाइक जुलूस या अन्य किसी तरह के धार्मिक जुलूस निकालने वाली समितियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। समितियों को जुलूस का पूरा रूट चार्ट तथा उसकी टाइमिंग देनी होगी। निर्धारित समय से अधिक देर तक जुलूस निकालने पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान चयनित जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावे प्रमुख चौक चौराहों पर भी महिला व पुरूष पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एसडीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान शरारती तत्वों व उपद्रव फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा भी लिया जाएगा।
वहीं, एसडीएम ने नगर परिषद प्रशासन को रामनवमी से पूर्व विशेष सफाई अभिया चलाने का निर्देश दिया।
जबकि एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी तथा शरारती तत्वों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष से साइबर सेनानी गु्रप के माध्यम से इस जुलूस पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, बिजली जेई मनीष ठाकुर, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद गुरुजी, मोहन गुप्ता, विकास कुमार, कमल चौरसिया, महान तिवारी, मदन चौबे, धीरज कुमार, सोनू राय, संटू मित्रा सहित कई अन्य मौजूद थे।