मचा कोहराम: शादी के लिए टेंट बुक करने जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

शादी के टेंट बुक कराने जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना रविवार देर शाम हुई। दुघर्टना की सूचना मिलते ही घर में खुशी का महौल मातम में बदल गया और कोहराम मच गया। दुघर्टना कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप होटल के समीप जीटी रोड पर हुई।

मचा कोहराम: शादी के लिए टेंट बुक करने जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/कैमूर

शादी के टेंट बुक कराने जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना रविवार देर शाम हुई। दुघर्टना की सूचना मिलते ही घर में खुशी का महौल मातम में बदल गया और कोहराम मच गया। दुघर्टना कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप होटल के समीप जीटी रोड पर हुई। मृतकों की पहचान चौनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी शंकर सेठ 40 बर्षीय पिता स्व. कुमार सेठ व प्रेमचंद 28 साल के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार प्रेम सेठ के छोटे भाई की शादी ठीक हुई थी, 10 दिन पहले तिलक चढ़ा था 18 अप्रैल को शादी होनी थी। शादी विवाह के कार्यक्रम के लिए बुकिंग करने के लिए मोहनिया की तरफ जा रहे थे।उसी दौरान यह दुघर्टना हुई। दुघर्टना के संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारी गयी है। जिससे दोनों बाइक सवार लोगों की मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे है। पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है।