बलिया-डिहरी रेल पथ निर्माण के लिये रेल मंत्री को सौंपा मांग पत्र
बलिया-डिहरी संघर्ष समिति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री पिछले दिनों 21 दिसंबर 2024 को नईदिल्ली उनके आवास पर जाकर मांग पत्र दिया। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी जिससे मांग पत्र वहां मौजूद कर्मी अमन जायसवाल को समिति के सचिव राधेश्याम जयसवाल ने सौंपा।
- समिति के अध्यक्ष 21 दिसंबर को स्वयं नई दिल्ली जाकर सौंपा मांग पत्र
केटी न्यूज/डुमरांव
बलिया-डिहरी संघर्ष समिति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री पिछले दिनों 21 दिसंबर 2024 को नईदिल्ली उनके आवास पर जाकर मांग पत्र दिया। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी जिससे मांग पत्र वहां मौजूद कर्मी अमन जायसवाल को समिति के सचिव राधेश्याम जयसवाल ने सौंपा। विदित हो कि बलिया-डिहरी संघर्ष समिति इस मांग को लेकर पिछले 19 साल से लड़ाई लड़ रही है लेकिन रेल प्रशासन ने इस मांग पर कोई सर्वे कर जानकारी नहीं ली।
इस रेल पथ के लिये यूपी, बिहार और झारखंड के लगभग सैकड़ों जिले के लोग लाभान्वित होंगे। बता दें की इस रेलपथ निर्माण हो जाने से रेल विभाग को काफी राजस्व की प्राप्ति होगी। बलिया-डिहरी रेल पथ निर्माण के लिये धीरे-धीरे लोग जागरूक होने लगे है, जिससे इसकी मांग तीन राज्यों में होने लगी है। मंत्रालय द्वारा मांग पत्र विचार नहीं करने पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब इन राज्य की जनता सामूहिक तौर पर भूख हड़ताल करने के की तैयारी में लग गई है। लोगों ने मंत्रीजी से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछ जाने से कृषि को बढ़ावा तो मिलेगा ही नौजवानों को दूसरे प्रदेश में कमाने जाने का पलायन पर भी ब्रेक लग जाएगा।