25 नवम्बर को बक्सर में रोजगार शिविर, 100 पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वावधान में आगामी 25 नवम्बर (मंगलवार) को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह श्रम भवन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बक्सर के परिसर में स्थित है। जिला नियोजनालय की ओर से इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की अपेक्षा की गई है।

25 नवम्बर को बक्सर में रोजगार शिविर, 100 पदों पर होगी नियुक्ति

-- एसआईएस सुरक्षा सेवा कंपनी करेगी चयन, मैट्रिक/इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

केटी न्यूज़/बक्सर

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वावधान में आगामी 25 नवम्बर (मंगलवार) को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह श्रम भवन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बक्सर के परिसर में स्थित है। जिला नियोजनालय की ओर से इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की अपेक्षा की गई है।

इस रोजगार शिविर में एसआईएस सुरक्षा सेवा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कंपनी ने 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए सुरक्षा प्रहरी (गार्ड) एवं पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। नियोक्ता कंपनी द्वारा कुल 100 रिक्त पद उपलब्ध कराए गए हैं। इन पदों के लिए मैट्रिक या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवक आवेदन के पात्र होंगे।

कंपनी द्वारा निर्धारित मासिक वेतन 17,000 रुपये से 25,000 रुपये (सकल पारिश्रमिक) के बीच रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरे देश में विभिन्न कार्यस्थलों पर की जाएगी। यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष लाभदायक माना जा रहा है जो निजी क्षेत्र में सुरक्षा सेवाओं से संबंधित नौकरी के इच्छुक हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने सभी इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच रोजगार शिविर में उपस्थित हों। इसके लिए अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा यदि उपलब्ध हो तो स्नातक प्रमाण पत्र भी शामिल हैं।

श्री प्रतीक ने यह भी बताया कि शिविर स्थल पर ही राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल (एनसीएस) पर अभ्यर्थियों का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा, ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। जिला नियोजनालय ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर उपस्थित होकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें।

रोजगार शिविर को लेकर जिले के युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा सुरक्षा सेवाओं में रोजगार पाने के उद्देश्य से शिविर में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और कौशल विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।