बक्सर में नौ से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा देवकीनंदन ठाकुरी जी महाराज का प्रवचन
विश्व शांति मिशन वृंदावन के सचिव विजय शर्मा ने गुरूवार को बक्सर में पूज्य देवक़ीनन्दन ठाकुर जी महाराज के द्वारा 9 से 15 अप्रैल तक आईटीआई मैदान बक्सर में प्रस्तावित 7 दिवसीय प्रवचन सप्ताह की तैयारी समिति के साथ कार्यक्रम स्थल व आवासीय स्थल का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने तैयारी समिति से जुड़े लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

- तैयारी में जुटी आयोजन समिति, 8 अपै्रल को बक्सर आएंगे चर्चित कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर
केटी न्यूज/बक्सर
विश्व शांति मिशन वृंदावन के सचिव विजय शर्मा ने गुरूवार को बक्सर में पूज्य देवक़ीनन्दन ठाकुर जी महाराज के द्वारा 9 से 15 अप्रैल तक आईटीआई मैदान बक्सर में प्रस्तावित 7 दिवसीय प्रवचन सप्ताह की तैयारी समिति के साथ कार्यक्रम स्थल व आवासीय स्थल का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने तैयारी समिति से जुड़े लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सबसे पहले आईटीआई मैदान का निरीक्षण कर एक मसौदा तैयार किया गया। उसके उपरांत हैलीपैड स्थल व पूज्य संतो के आवसीय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी का दर्शन कर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।निरीक्षण के बाद विश्व शांति मिशन के सचिव विजय शर्मा तैयारी समिति के संयोजक विजय मिश्रा व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
इसके बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूज्य ठाकुर जी महाराज सनातन संस्कृति के उत्थान व प्रचार प्रसार के लिए देशभर में प्रवचन के माध्यम से जनजागरण कर रहे है। वे आम लोगाे के बीच आम भाषा में लोगों को सनातन संस्कृति की अच्छाईयों व गहराईयों को बता उन्हें सनातन के प्र्रति जागरूक कर रहे है।
बक्सर में यह आयोजन एक इतिहास रचने जा रहा है।उन्होंने बताया कि पूज्य देवकी नंदन ठाकुर जी का आगमन हेलीकॉप्टर के द्वारा 8 अप्रैल की संध्या में होगा। उसके बाद आवासीय परिसर में ठहराव होगा। अगले दिन जलयात्रा व कलश पूजन व कथा प्रारम्भ होगी। जिसके लिये रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग कलश यात्रा में सम्मिलित होना चाहते है, वे लोग अपना नाम समिति के माध्यम से सूचित कर दें। बक्सर के आलावे अन्य सीमावर्ती जिला व राज्यो से भी भक्त प्रवचन में आ रहे है।इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर तकनीक से विशाल पंडाल का निर्माण होगा और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग, जलपान एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम बक्सर विभिन्न सामाजिक संगठनों की प्रमुख भूमिका रहेगी।इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता कल्लू राय, अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय, निशांत राय, दीपक सिंह, गुडु सिंह, दरोगा तिवारी, रोहित मिश्र, आंशु राय, विकाश राय, सोनु राय, सौरभ तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।