इंटरमीडिएट आर्ट्स में डुमरांव के आर्ट्स मास्ट्री के छात्रों ने लहराया प्रतिभा का परचम

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा में आर्ट्स मास्ट्री (मनीष सर) डुमरांव के छात्र-छात्राओं ने जिले में परचम लहराया है। इस वर्ष डुमरांव के आर्ट्स में प्रथम स्थान शालू पांडेय ने 441 अंक प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट आर्ट्स में डुमरांव के आर्ट्स मास्ट्री के छात्रों ने लहराया प्रतिभा का परचम

- कोचिंग संचालक मनीष सर ने परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा में आर्ट्स मास्ट्री (मनीष सर) डुमरांव के छात्र-छात्राओं ने जिले में परचम लहराया है। इस वर्ष  डुमरांव के आर्ट्स में प्रथम स्थान शालू पांडेय ने 441 अंक प्राप्त किया है।

वहीं, जूही गुप्ता ने 432 सोनी मिश्रा 413 जूही मिश्रा 407 श्वेता प्रधान 402 दिव्या गुप्ता 402 अनामिका कुमारी 374 ब्यूटी कुमारी 349 कृषिका कुमारी 333 रौनीत कुमार 322 खुशी कुमारी 320 नीरज कुमार 310 प्रिया कुमारी 310 विकास कुमार 306 राधा गुप्ता 301 लक्ष्मी कुमारी 300 सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। कोचिंग संचालक मनीष सर ने इन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

इस अवसर पर, छात्रों ने अपनी सफलता के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया। अतिथियों ने छात्रों को प्रेरित और मार्गदर्शित करते हुए उन्हें जीवन में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी और कहा कि आज के कठिन प्रतियोगी चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी है

छात्र-छात्राएं सही दिशा व उचित मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम करें, तभी वे अपने जीवन में सफल हो सकते है। अतिथियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाली छात्राओं को बधाई भी दी।समारोह में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने छात्रों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का भी काम किया।मौक पर अजितेश सर, मिस्टर मनोज, संतोष सर के अलावे कई अन्य गणमान्य व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।