भोजपुर के तीरंदाज शुभम और सामर्थ्य ने नेशनल गेम्स में बिहार के लिए दो कांस्य पदक जीते
छपरा। 68वें नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर 17 बालक और बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक नडियाद, गुजरात में चल रही है।
केटी न्यूज़/छपरा
छपरा। 68वें नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर 17 बालक और बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक नडियाद, गुजरात में चल रही है। इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन भोजपुर तीरंदाजी अकादमी आरा के दो तीरंदाज़ शुभम कुमार और सामर्थ्य कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार टीम के लिए दो कांस्य पदक जीते।
इस उपलब्धि पर राज्य और जिले भर में खुशी की लहर है। शुभम कुमार ने पहले राउंड में 339 अंक प्राप्त किए, जबकि सामर्थ्य कुमार ने दूसरे राउंड में 338 अंक प्राप्त किए। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी स्कूल नेशनल गेम्स में बिहार टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है।
इस साल फरवरी में शुभम कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे और साथ ही साउथ कोरिया में भी टीम के साथ गए थे। इन पदकों को पाने में भोजपुरी आर्चरी अकादमी के प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह की मार्गदर्शन और शुभम तथा सामर्थ्य की कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान है।
शुभम कुमार का लक्ष्य है कि वह भविष्य में अपने राज्य और देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतें। इस सफलता के मौके पर शहर और जिले भर के लोग शुभम और सामर्थ्य को बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीव सिंह, और अन्य खेल संघों के सचिव शामिल हैं।