परसा फुटबॉल ऐकेडमी ने राजा मौर्यध्वज फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता में जीती बाजी

धार्मिक नगरी चिरान्द (डोरीगंज) में आयोजित राजा मौर्यध्वज फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता में परसा फुटबॉल ऐकेडमी, सारण ने डीएफए फुटबॉल क्लब, अरवल को रोमांचक मुकाबले में हराकर शील्ड पर कब्जा किया।

परसा फुटबॉल ऐकेडमी ने राजा मौर्यध्वज फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता में जीती बाजी

केटी न्यूज़ / छपरा

धार्मिक नगरी चिरान्द (डोरीगंज) में आयोजित राजा मौर्यध्वज फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता में परसा फुटबॉल ऐकेडमी, सारण ने डीएफए फुटबॉल क्लब, अरवल को रोमांचक मुकाबले में हराकर शील्ड पर कब्जा किया। गुरुवार को खेले गए इस मुख्य मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, और मैच समय तक बराबरी पर रहा।

पहले हाफ से लेकर मध्यांतर के बाद तक दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम बढ़त बनाने में सफल नहीं रही। मैच के अंत में, आयोजक मंडल ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया। परसा फुटबॉल ऐकेडमी ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए अंतिम मिनटों में एक गोल दागकर यह रोमांचक मुकाबला 1-0 से जीत लिया और शील्ड पर कब्जा जमाया।

इससे पहले, टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं गड़खा विधायक सुरेंद्र राम और राजद नेता रामबाबू प्रसाद ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बॉल को किक मारकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस मौके पर विद्याभूषण राय, पप्पू, पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष राजेन्द्र राय, खेल प्रेमी कैप्टेन रामप्रवेश सिंह, जितेंद्र राम, माधो पासवान, मोहन पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।