काशी के 51 प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों को किया गया सम्मानित
वाराणसी में 51 विद्वान ब्राह्मणों का सम्मानित किया गया।यहां पर काशी के 51 प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों का वेद पंडित से सम्मानित किया गया।
केटी न्यूज़/वाराणासी
वाराणसी में 51 विद्वान ब्राह्मणों का सम्मानित किया गया।यहां पर काशी के 51 प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों का वेद पंडित से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ. शिवमणि मिश्र, रामसूरत पांडेय, शैलेंद्र नाथ दीक्षित, मनोज, चंद्र मोहन, प्रमोद, जगप्रकाश आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और वैदिक संस्कृति के बढ़ावा पर काफी डिटेल में चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अभय ने समारोह को संबोधित किया।वे वेद और वैदिक शिक्षा को बढ़ावा और संरक्षण के लिए काशी के मुमुक्षु भवन में वेद पंडित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जब कभी कोई हिंदू कर्मकांड के लिए आपको निमंत्रण दे तो जरूर जाएं।मातृभूमि के प्रति कर्मकांड ही सजग करता है।
RSS के वरिष्ठ प्रचारक अभय ने आगे कहा कि संपूर्ण हिंदू एक ही पूर्वज की संतान हैं।जमीन, लोग और महान संस्कृति ये तीनों हमारे आधार हैं।तीनों में एकता की भावना के साथ आगे बढ़ाकर श्रद्धा के साथ देश की पूजा होनी चाहिए।हम रोज पूजा पाठ कर्मकांड से जुड़े रहते हैं।अखंड भारत को खंडित करने के लिए कई आक्रांताओं ने कुटिल चालें रची।हमारे समाज में छुआछूत के भाव को बढ़ाया और हमें बांट दिया।इसलिए किसी हिंदू की जाति देखकर पूजा पाठ कराने से इंकार न करें।माता के तौर पर राष्ट्र की उपासना होनी चाहिए।