बोले अमित शाह....... मैं आपसे कहता हूं एनडीए को 400 सीट जिताइए। हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरके सिंह के चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह लालू परिवार पर जम कर हमला बोला। भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग अपने चाहते नेता के भाषण को सुनने के लिए यहां मौजूद थे।

बोले अमित शाह....... मैं आपसे कहता हूं एनडीए  को 400 सीट जिताइए। हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे

- आरा में  गलती से भी माले अगर जीत गया तो नक्सल और गोलियां फिर से आयेगी

- आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरके सिंह के चुनावी सभा को किये संबोधित 

- राजद प्रमुख लालू यादव ने न तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और न ही अपनी जाति ’यादव’ के लोगों के लिए

केटी न्यूज/आरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरके सिंह के चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह लालू परिवार पर जम कर हमला बोला। भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग अपने चाहते नेता के भाषण को सुनने के लिए यहां मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 32 आरा लोक सभा के उम्मीदवार आरके सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने लालू परिवार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राजद प्रमुख ने न तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और न ही अपनी जाति ’यादव’ के लोगों के लिए। लालू ने न तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और न ही अपनी जाति श्यादवश् के लोगों के लिए। वे गलत धारणा के तहत हैं कि लालू उनके लिए काम करते हैं।

आरा वालों लालू जी ने वोट बैंक की राजनीति में माले वालों को लड़ाया है गलती से भी माले अगर जीत गया तो नक्सल और गोलियां फिर से आयेगी। नक्सलवाद को लाने वाले लोगों को जीतना चाहिए क्या! अपहरण की इंडस्ट्री चाहते हो क्या! लूट घसोट चाहते हो क्या अगर माले आया तो मेरी बात याद रखना पीछे ही पीछे नक्सलवाद वापस आ जायेगा। हमारे आरके सिंह लाखों वोट से जीतने वाले है। इसका मुझे पूरा भरोसा है। अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है और हमलोग 5 चरण में 310 सीट प्राप्त कर चुके है।

लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है। आरके सिंह को आप लोग विकास के नाम पर वोट मत दीजिए। लेकिन मैं बताता हूं आखिर क्यों वोट देना है। कश्मीर हमारा है या नहीं है। कांग्रेस वाले लालू यादव हमें डराता है। पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हम लोग भाजपा वाले है। पाकिस्तान के परमाणु बम से हमलोग नहीं डरते है। कश्मीर हमारा है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों ने धारा 370 बच्चे की तरह संभाल कर रखा था। आज मोदी जी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 अगस्त को 370 हटा दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि आरा भी नक्सलवाद के चपेट में था। आरा वालों तीसरी बार भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दो छत्तीसगढ़ से भी नक्सल खत्म कर देंगे।

अमित शाह ने कहा कि कल छठे फेज का चुनाव है। आप लोग रिजल्ट जानना चाहते हैं। मैं आपको रिजल्ट बताता हूं। मोदी जी को 5वें फेज तक 310 सीटें मिल रही हैं। शाह ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन बुरी तरह हार रहा है। शाह ने कहा कि हम बीजेपी वाले हैं एटम बम से भी नहीं डरते हैं। बहुत जल्द पीओके भी भारत का होगा। हम इंडी वालों जैसे डरपोक नहीं हैं। शाह ने आगे कहा कि ये लोग पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

मैं आपसे कहता हूं एनडीए  को 400 सीट जिताइए। हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि लोग गलतफहमी में हैं कि लालू जी यादव के लिए काम करते हैं। लालू जी सिर्फ बच्चों और परिवार के काम करते हैं। लालू जी ना पिछड़ों के हैं ना यादवों के। शाह ने बिहार के जंगलराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि क्या आप लालू वाला जंगलराज चाहते हैं। लूट की फैक्ट्री चाहते हैं। जब तक मोदी हैं बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे।