50 प्रतिशत से कम छात्रोपस्थिति वाले स्कूलों के 26 प्रधानाध्यापकों का कटा एक दिन का वेतन

50 प्रतिशत से कम छात्रोपस्थिति वाले स्कूलों के 26 प्रधानाध्यापकों का कटा एक दिन का वेतन

केटी न्यूज/बक्सर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा हाल ही में एक पत्र जारी किया गया था जिसमें 50 प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश था। इसके आलोक में अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

बक्सर डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी ने चौसा प्रखंड के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को चौसा प्रखंड अंतर्गत कुल 49 विद्यालयों की जांच जिले के प्रशासनिक

अधिकारियों से कराई गई थी। जांच के क्रम में कुल 26 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम बच्चें उपस्थित पाए गए थे। विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक की जवाबदेही निर्धारित की गई है।

बावजूद इसके 49 विद्यालयों में 26 विद्यालय ऐसे पाए गए जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई। उन सभी विद्यालयों के प्रभारी का एक दिन का वेतन काटा गया है। विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मच गया है।