हेरिटेज स्कूल बक्सर के छात्रों ने सफलता का लहराया परचम

जिला मुख्यालय स्थित हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने सफलता की कहानी दोहराई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रकाशित परिणाम के अनुसार विद्यालय के 12वीं (विज्ञान संकाय) के शीर्ष पांच छात्रों का प्रदर्शन उम्दा रहा। इनमें समर्थ वर्मा ने 96 प्रतिशत, स्नेहा ने 92 प्रतिशत, आदित्य कुमार वर्मा ने 90 प्रतिशत, श्रेया सेजल ने 88 प्रतिशत व प्रज्ञा प्रियदर्शीनी 86 प्रतिशत रहा।

हेरिटेज स्कूल बक्सर के छात्रों ने सफलता का लहराया परचम

- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट हुआ जारी

- 10वीं के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रहा सफल रिजल्ट

केटी न्यूज/बक्सर

जिला मुख्यालय स्थित हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने सफलता की कहानी दोहराई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रकाशित परिणाम के अनुसार विद्यालय के 12वीं (विज्ञान संकाय) के शीर्ष पांच छात्रों का प्रदर्शन उम्दा रहा। इनमें समर्थ वर्मा ने 96 प्रतिशत, स्नेहा ने 92 प्रतिशत, आदित्य कुमार वर्मा ने 90 प्रतिशत, श्रेया सेजल ने 88 प्रतिशत व प्रज्ञा प्रियदर्शीनी 86 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार अन्य छात्रों ने भी अपने सफलता से विद्यालय को गर्वान्वित किया है। सफल हुए छात्रों में अधिकतर ने 85 प्रतिशत अंक से अधिक हासिल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखा। इन छात्रों के प्रदर्शन में हेरिटेज विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ शिक्षकों की अथक परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान है।

वहीं, दूसरी ओर सफलता का प्रदर्शन 10वीं के छात्रों ने भी धूमधाम से जारी रखा। दसवीं के अभय कुमार 95 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉपर रहे। वहीं, साक्षी कुमारी ने 92 प्रतिशत, आशीष कुमार सिंह ने 92 प्रतिशत, अमन कुमार गुप्ता ने 91 प्रतिशत, कृष्णा कुमार दुबे ने 91 प्रतिशत व सौरभ कुमार शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। साथ ही, विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र उतीर्ण रहे।

सभी सफल छात्रों एवं छात्राओं को विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने मिठाई एवं गुलाल लगाते हुए अपनी खुशियां जाहिर की। इसके बाद बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने बच्चों के सफलता की शुभकामना देते हुए विद्यालय के शिक्षकों और सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।