इंटरमीडिएट परीक्षा आज से, तैयारी पूरी, जिले के 27 केन्द्रों पर शामिल होंगे 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी
- दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा, 10 मिनट पहल परीक्षार्थियों को करना होगा प्रवेश
- कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, कई स्तरों की जांच से गुजरेंगे परीक्षार्थी
केटी न्यूज/बक्सर : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें बक्सर में 19 तथा डुमरांव में 8 परीक्षा केन्द्र शामिल है। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 22 हजार 658 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तैयारी पूरी होने की बात कही गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए है। इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है। ताकी परीक्षार्थी नकल के सहारे परीक्षा पास न कर सके। डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के कड़े निर्देश दिए है। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना है। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 से शुरू हो 12.45 में संपन्न होगी। जबकि दूसरी पाली 1.45 बजे शुरू होगी। दोनों पालियों के बीच एक घंटे का गैप रखा गया है।
परीक्षा केन्द्रों पर लागू होगी धारा 144
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगाया गया है। इसके तहत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में पांच से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं होना है। किसी भी तरह के लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। ताकी परीक्षार्थियों का ध्यान भंग न हो तथा शोर शराबे के चलते उनकी परीक्षा बाधित न हो। वही बाहर से नकल कराने वाले अभिभावकों को जेल भेजा जाएगा। बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे परीक्षा यह नियम लागू रहेगा।
जूता मोजा पहन जाने वालों को नहीं मिलेगी इंट्री
बिहार बोर्ड से जारी किए गए गाइड लाइन में बताया गया है क परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनने की इजाजत नहीं दी गई है। परीक्षार्थी हवाई चप्पल पहल ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। ऐसा नकल रोकने के लिए बोर्ड द्वारा किया गया है। इस आशय की जानकारी सभी जिलों के डीएम, डीईओ तथा केन्द्रधीक्षकों को बोर्ड द्वारा पहले ही दे दी गई है। इसके अलावे वे अपने साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी नहीं ले जा सकते है। ताकी पेपर लिक जैसी घटनाएं नहीं हो। बोर्ड से मिले निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग मुश्तैद दिख रहा है।