छात्रों में है अपार प्रतिभा, बोर्ड परीक्षा में करेंगे नाम रौशन - डॉ. रमेश सिंह

डुमरांव के संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल में सोमवार को दसवी के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय निदेशक डॉ. रमेश सिंह व सह निदेशक शुभम सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ था। जिसमें सीबीएसई दसवी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।

छात्रों में है अपार प्रतिभा, बोर्ड परीक्षा में करेंगे नाम रौशन - डॉ. रमेश सिंह

- संत जॉन सेकेन्ड्री में समारोह आयोजित कर दसवीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल में सोमवार को दसवी के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय निदेशक डॉ. रमेश सिंह व सह निदेशक शुभम सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ था। जिसमें सीबीएसई दसवी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कक्षा 10 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जो अब अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाक्षी सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा। यह वार्षिक महोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनके भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ।

समारोह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई, जिनमें मोमबत्ती जलाना, 10 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा गिलास पानी पीना, 30 सेकेंड में अधिक गुब्बारे फुलाना, म्युजिकल चेयर गेम प्रतियोगिता आदि के साथ छात्र रानी, रिया , स्मृति , अंबिका, सुनिधि ने डांस किया। विद्यालय में मिस्टर फेयरवेल के लिए हिमांशु को चुना गया एवं मिस फेयरवेल अदिति तिवारी को चुना गया वही बाबूराव का किरदार को प्रदर्शित किया अमित राय ने ।

वहीं बेस्ट एंकरिंग के लिए आयुष राज को सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक डॉ. रमेश सिंह व सह निदेशक शुभम सिंह ने बच्चों की सराहना की तथा कहा कि इस विद्यालय के छात्रों में विशेष प्रतिभा है। निश्चित ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे। दोनों ने छात्रों को आगामी परीक्षा की शुभकामना भी दी।