डीके कॉलेज की पहली महिला प्राचार्य प्रो. वीणा अमृत को छात्र राजद ने किया सम्मानि
डुमरांव के डीके कॉलेज की पहली महिला प्राचार्य प्रो. वीणा अमृत ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर छात्र राजद द्वारा एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से इस खास मौके पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया।

-- छात्र राजद द्वारा आयोजित किया गया था सम्मान समारोह, मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए किया गया पौधरोपण
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के डीके कॉलेज की पहली महिला प्राचार्य प्रो. वीणा अमृत ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर छात्र राजद द्वारा एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से इस खास मौके पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम छात्र राजद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन शिक्षक उपेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने नये प्राचार्य को बुके व फूल माला आदि देकर सम्मानित किया तथा उम्मीद जताया कि डीके कॉलेज के इतिहास में पहली महिला प्राचार्य होने का गौरव पाने के साथ ही इनके कार्यकाल में छात्रहित में अभूतपूर्व कार्य होंगे।
विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव अभिषेक ने कहा कि प्रो. वीणा डीके कॉलेज के इतिहास में पहली महिला प्राचार्य बनी है। उन्होंने उम्मीद जताया कि इनके कार्यकाल में छात्र हित में बेहतर काम होगा तथा कॉलेज में पठन-पाठन का माहौल सुदृढ़ होने के साथ ही छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। इस मौके पर नये प्राचार्य ने छात्र राजद के साथ मिल कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्य वीणा ने कहा कि छात्र राजद के कार्यकर्ताओं से उन्हें जो सम्मान मिला ह
वे उसे हमेशा याद रखेंगी तथा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को सुधारना तथा छात्रों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर बोकारो के पूर्व प्रत्याशी व नावानगर के बरांव गांव निवासी अवधेश सिंह यादव, डीके कॉलेज अध्यक्ष मनीष यादव, बीडीसी पप्पूजी, माले नेता रवि, राहुल यादव, आशीष यादव, राहुल ठाकुर, अयोध्या यादव, आयुष यादव, पूर्णमासी यादव, विकास यादव, शशिकांत यादव, पप्पू यादव उर्फ रंजीत यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।