बीआरसी में समारोह आयोजित कर नये बीईओ का हुआ स्वागत, पुराने को दी गई विदाई
स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरांव में शनिवार को नये बीईओ के स्वागत व पुराने बीईओ के विदाई के लिए स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि विभागीय आदेश के आलोक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार का नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में स्वागत किया गया एवं डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना सह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव रजनीश उपाध्याय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरांव में शनिवार को नये बीईओ के स्वागत व पुराने बीईओ के विदाई के लिए स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि विभागीय आदेश के आलोक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार का नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में स्वागत किया गया एवं डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना सह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव रजनीश उपाध्याय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं इस दौरान पूर्व बीईओ रजनीश उपाध्याय के कार्यकुशलता तथा शिक्षकों के प्रति उनके कुशल व्यवहार की जमकर सराहना की और कहा कि वे हमेशा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रेरित करते रहे है। वे हमारे अधिकारी के साथ ही अभिभावक की तरह थे। वहीं, शिक्षकों ने उम्मीद जताया कि नये बीईओ के आने से शिक्षक संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। शिक्षकों ने कहा कि अब नियमित बीईओ के आने से विभागीय कार्यों में भी तेजी आएगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र पाण्डेय, निर्भय कुमार, पूर्णानंद मिश्र, नवनीत कुमार, उपेन्द्र पाठक, संतोष ठाकुर, धीरज पांडेय, मो. सलीम, भास्कर दुबे, विजेंद्र सिंह, मो. अशफाक, ब्रजेश शुक्ला, नवीन तिवारी आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।