खेल से बढ़ता से आपसी भाईचारा, शरीर भी रहता है स्वस्थ्य - पप्पू यादव

मां शान्ति देवी स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित दो कब्बड्डी मुकाबला का फाइनल मुकाबला कन्या प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड में हुआ। इस में बालक वर्ग से 4 टीम एवं बालिका वर्ग से दो टीम के बीच मुकाबला हुआ।खेल प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद नेता सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया मैच का शुभारंभ किया।

खेल से बढ़ता से आपसी भाईचारा, शरीर भी रहता है स्वस्थ्य - पप्पू यादव

- मां शांति देवी स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कराया गया कबड्डी का मैच 

केटी न्यूज/केसठ

मां शान्ति देवी स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित दो कब्बड्डी मुकाबला का फाइनल मुकाबला कन्या प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड में हुआ। इस में बालक वर्ग से 4 टीम एवं बालिका वर्ग से दो टीम के बीच मुकाबला हुआ।खेल प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद नेता सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया मैच का शुभारंभ किया।

उन्होंने खेल को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिसमें उन्होंने खेल को स्वस्थ रहने का माध्यम बताया और खेल भावना की अहमियत पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों को मंच देती हैं, बल्कि सामुदायिक एकता और खेल भावना को भी बढ़ावा देती हैं।

आशा है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खेल का नेतृत्व अजय कुमार विक्रांत और मुकेश कुमार ने किया। वहीं, कॉमेंटेटर के रूप में विनोद मास्टर ने किया वही मैच रेफरी का दायित्व शिक्षक सतेंद्र कुमार ने निभाया।

फ़ाइनल मुकाबला मध्य विद्यालय कुलमनपुर और अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय केसठ के बीच हुआ। जिसके अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय ने 17-14 से मध्य विद्यालय कुलमनपुर को हरा विजई हो गई। साथ ही बालिका वर्ग का मुकाबला मध्य विद्यालय खरवनिया और अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय केसठ के रोमांचक मुकाबले के बीच हुआ जिसमें अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय केसठ ने 13-1 से खरवनिया मध्य विद्यालय को हरा दिया।

इस दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। क्षेत्र में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एक उत्सव की तरह हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया।बताते चले कि सभी विजयी खिलाड़ियों को आगामी 11 अप्रैल को पुस्कृत किया जाएगा। आयोजकों और संयोजकों की अरुण मिश्रा, विजय यादव मनोज कुमार, राजू दुबे समेत अन्य ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।