नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभा देख दंग हुए अभिभावक, पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में उमड़ी रचनात्मकता

डुमरांव में शनिवार का दिन विज्ञान और रचनात्मकता के नाम रहा। पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी हैरान कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर डॉ. आर. राघवन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंच संचालन रेशम केशरी ने किया।

नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभा देख दंग हुए अभिभावक, पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में उमड़ी रचनात्मकता

-- कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने पेश किए नवाचार के अनोखे मॉडल, मेडल पाकर झूम उठे छात्र

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में शनिवार का दिन विज्ञान और रचनात्मकता के नाम रहा। पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी हैरान कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर डॉ. आर. राघवन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंच संचालन रेशम केशरी ने किया।

प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण और रोज़मर्रा की समस्याओं के समाधान को शानदार तरीके से दिखाया गया। सबसे खास बात यह रही कि बच्चों ने अपने विचारों को सरल सामग्री की मदद से वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक काफी प्रभावित हुए।

प्रदर्शनी का आकर्षण रहे प्लास्टिक रिसाइकिल मॉडल, विंड मिल, सोलर पैनल, वॉटर प्यूरीफायर, अर्थक्वेक अलार्म, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, इलेक्ट्रिक बेल, मॉडर्न ट्रैफिक सिग्नल, रेन हार्वेस्टिंग मॉडल, स्मार्ट सिटी, पॉल्यूशन मॉडल, वॉल्केनो, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, वाटर टैंक अलार्म, विंड टरबाइन आदि, जिनसे बच्चों ने वैज्ञानिक सोच और आधुनिक तकनीक की समझ का परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चे उत्साह से झूम उठे।बच्चों में क्लास 1 के कार्तिक व आशी, क्लास 2 की श्रेया, पलक, यशिका, सनम, तथा अन्य कक्षाओं के आकर्ष, निर्मल, शिवानी कुमारी, सलोनी, अमरकांत, नैंसी, अनन्या, स्नेहा, प्रीति, अंकित, अब्दुला, अर्थव, अभिमन्यु, अनमोल, प्रियांशु शामिल रहे।विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनकी मेहनत प्रदर्शनी में स्पष्ट नजर आई।

डायरेक्टर डॉ. आर. राघवन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भीतर विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि को मजबूत करते हैं। मॉडल बनाते समय बच्चे न केवल प्रयोगशील बनते हैं, बल्कि समाज और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को समझने लगते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में सोचने, समझने और रचनात्मकता को विकसित करने का बेहतरीन माध्यम है।पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी ने साबित कर दिया कि डुमरांव के नन्हे वैज्ञानिक भविष्य में बड़े नवाचारों के निर्माता बन सकते हैं। उनके मॉडल, प्रस्तुति और उत्साह ने लोगों का दिल जीत लिया।