सदर एसडीएम के मना करने के बावजूद शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे अरविंद सिंह
बक्सर के शिक्षा विभाग में सक्रिय तथाकथित माफिया अरविंद सिंह तथा अजय सिंह को विभागीय अधिकारियों के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करना सामान्य बात है।

-- एसडीएम ने जांच के दौरान शिक्षा विभाग के कार्यालय में जाने से पूर्व सूचना देने का दिया था निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के शिक्षा विभाग में सक्रिय तथाकथित माफिया अरविंद सिंह तथा अजय सिंह को विभागीय अधिकारियों के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करना सामान्य बात है।
गुरूवार को इसकी बानगी भी देखने को मिली जब अरविंद सिंह शिक्षा विभाग के कार्यालय में देखे गए। जबकि सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने उन्हें जांच पूरी होने तक शिक्षा विभाग के कार्यालय में नहीं जाने तथा विशेष जरूरत पर जाने से पूर्व एसडीएम कार्यालय को इसकी सूचना देने का निर्देश दे चुके है, लेकिन एसडीएम के निर्देश का सरेआम उल्लंघन कर अरविंद सिंह न सिर्फ शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचे बल्कि अपने मातहतों से बात भी किए।
जानकारों का कहना है कि इनके विभागीय कार्यालय में जाने से जांच प्रभावित हो सकता है। इनके धौंस के आगे विभागीय अधिकारी व कर्मी मौन साध लेते है। पूर्व में इसका प्रमाण भी मिला था जब अजय व अरविंद ने डीईओ के सामने ही तत्कालीन स्थापना डीपीओ शारिक अशरफ के साथ मारपीट की थी। जानकार बताते है कि ये जांच अवधि में ये कार्यालय में मौजूद साक्ष्यों से भी छेड़छाड़ कर सकते है, जिससे जांच प्रभावित हो सकता है।
इस संबंध में सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि मुझे ऐसी जानकारी नहीं मिली है। मीडिया के माध्यम से जानकारी होने के बाद इस पर संज्ञान लिया जाएगा कि आखिर वह कैसे निर्देश की अवहेलना कर शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचा था। एसडीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।