संविधान दिवस पर जागरूकता और शिक्षा का संकल्प, बच्चों से लेकर समाज प्रतिनिधियों ने बढ़ाया कदम

प्रखंड के कनेहरी उच्च विद्यालय से लेकर राजपुर मुख्यालय तक संविधान दिवस इस बार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जागरूकता और शिक्षा का व्यापक संदेश लेकर मनाया गया। कनेहरी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। छात्रों को संविधान के मूल अधिकारों और समानता के संदेश से अवगत कराया गया। नशा मुक्ति का संदेश देते हुए शिक्षकों ने बच्चों को “नशा छोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो” के नारों के साथ प्रेरित किया। विद्यालय की छात्राएं पिंकी, रचना, संतोषी, फूल कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

संविधान दिवस पर जागरूकता और शिक्षा का संकल्प, बच्चों से लेकर समाज प्रतिनिधियों ने बढ़ाया कदम

केटी न्यूज/राजपुर

प्रखंड के कनेहरी उच्च विद्यालय से लेकर राजपुर मुख्यालय तक संविधान दिवस इस बार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जागरूकता और शिक्षा का व्यापक संदेश लेकर मनाया गया। कनेहरी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। छात्रों को संविधान के मूल अधिकारों और समानता के संदेश से अवगत कराया गया। नशा मुक्ति का संदेश देते हुए शिक्षकों ने बच्चों को “नशा छोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो” के नारों के साथ प्रेरित किया। विद्यालय की छात्राएं पिंकी, रचना, संतोषी, फूल कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

इधर, राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंबेडकर संघ द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता वंश नारायण राम ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। वक्ताओं ने संविधान को भारत की ‘आत्मा’ बताते हुए कहा कि शिक्षा, रोजगार और अभिव्यक्ति के जो अधिकार हमें प्राप्त हैं, वह संविधान की देन है, इसलिए हर नागरिक को उसके मूल्यों पर चलना चाहिए। संघ के सदस्यों ने घर-घर संविधान की प्रति रखने की अपील की, ताकि लोग अपने अधिकारों को समझ सकें और मजबूत बना सकें।