बक्सर इंडस्ट्री एरिया का विधायक ने किया निरीक्षण, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
बक्सर सदर विधायक आनन्द मिश्र ने मंगलवार को बक्सर इंडस्ट्री एरिया का दौरा करते हुए स्थानीय उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर उत्पादन, सुविधाओं और उद्योग विस्तार से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी ली। उद्यमियों के साथ हुई बैठक में विधायक ने उनके सुझावों और समस्याओं को विस्तार से सुना तथा आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर सदर विधायक आनन्द मिश्र ने मंगलवार को बक्सर इंडस्ट्री एरिया का दौरा करते हुए स्थानीय उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर उत्पादन, सुविधाओं और उद्योग विस्तार से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी ली। उद्यमियों के साथ हुई बैठक में विधायक ने उनके सुझावों और समस्याओं को विस्तार से सुना तथा आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने इंडस्ट्री एरिया में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मूलभूत सेवाएँ समय पर उपलब्ध कराई जाएँ।

इसके बाद विधायक आनन्द मिश्र ने बक्सर उद्योग विभाग एवं बिहार औद्योगिक विकास निगम कार्यालय का भी दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों से उद्योग से जुड़ी फाइलों के निस्तारण में तेजी लाने और उद्यमियों को बिना विलंब आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक देरी उद्योग विकास में बाधा उत्पन्न करती है, इसलिए प्रक्रियाओं को सरल और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

विधायक ने कहा कि बक्सर को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। उद्योगों के विकास से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडस्ट्री एरिया के विकास की नियमित समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।विधायक के इस दौरे से उद्यमियों में सकारात्मक उम्मीद जगी है कि उद्योग क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी और बक्सर का औद्योगिक विकास नई दिशा पाएगा।

