फरार सरबजीत की तलाश में पुलिस की घेराबंदी तेज, यूपी बॉर्डर तक बढ़ा दबाव
चक्की थाने की पुलिस ने बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर से हथकड़ी के साथ फरार हुए शराब तस्कर सरबजीत की गिरफ्तारी के लिए अभियान को और सघन कर दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई अब सिर्फ स्थानीय सीमाओं तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसकी पहुंच पड़ोसी राज्य यूपी तक बढ़ा दी गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार की देर रात पुलिस टीम बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव पहुंची, जहां फरार आरोपित के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गई। देर रात तक चली इस कार्रवाई में कई स्थानों की तलाशी ली गई, लेकिन फरार आरोपित का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
-- बक्सर कोर्ट परिसर से हथकड़ी के साथ फरार हो गया था शराब तस्कर
केटी न्यूज/चक्की
चक्की थाने की पुलिस ने बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर से हथकड़ी के साथ फरार हुए शराब तस्कर सरबजीत की गिरफ्तारी के लिए अभियान को और सघन कर दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई अब सिर्फ स्थानीय सीमाओं तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसकी पहुंच पड़ोसी राज्य यूपी तक बढ़ा दी गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार की देर रात पुलिस टीम बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव पहुंची, जहां फरार आरोपित के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गई। देर रात तक चली इस कार्रवाई में कई स्थानों की तलाशी ली गई, लेकिन फरार आरोपित का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

गौरतलब है कि सरबजीत बिंद उर्फ़ लंबू (32 वर्ष), पिता यमुना बिंद, को पूर्व में चक्की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। हालांकि, आगे की प्रक्रिया के दौरान उसने पुलिस को चकमा दे दिया और मौके से फरार हो गया। उसके फरार होने के बाद पूरे मामले की जांच और तेज हो गई है, तथा उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार, टीम पूरी गंभीरता के साथ तलाशी अभियान चला रही है और किसी भी स्तर पर ढिलाई की गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही है। उनका कहना है कि तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूत्रों की सहायता से गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं तथा उम्मीद है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फरार आरोपित की खोज में चक्की और यूपी पुलिस के बीच समन्वय भी बढ़ाया गया है, ताकि सीमावर्ती इलाकों में उसकी आवाजाही पर नजर रखी जा सके। पुलिस का मानना है कि दबाव बढ़ने के बाद उसके छिपने की संभावनाएं सीमित हो जाएंगी और गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है।लगातार जारी छापेमारी और बढ़ते पुलिस दबाव से स्पष्ट है कि सरबजीत की गिरफ्तारी अब बस समय की बात रह गई है।
