बारात में नाच के दौरान कट्टा लहरा रहा युवक गिरफ्तार, जेल

बारात में नाच के दौरान कट्टा लहरा रहा युवक गिरफ्तार, जेल

- सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव की है घटना, देशी कट्टा के साथ खोखा बरामद

केटी न्यूज/नावानगर

सिकरौल पुलिस ने भदार गांव से देशी कट्टा एवं एक खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पुछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक उक्त गांव के रितेश कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार भदार गांव में एक बारात आई हुई थी। उसी बारात में युवक कट्टा लेकर नाच प्रोग्राम देखने पहुंचा था। इसकी जानकारी गांव के ही किसी युवक ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित युवक को पकड़ उसी तलाशी लिया।

तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं एक खोखा पुलिस के हाथ लगी। जिसके बाद पुलिस ने देशी कट्टा एवं खोखा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर उक्त गांव में छापेमारी कर देशी कट्टा एवं खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। हलांकि, फिलहाल पुलिस के हाथ उसका अपराधिक रिकार्ड नहीं लगा है।