सिमरी में फर्जी नंबर प्लेट का खेल उजागर: चोरी की दो बाइक बरामद, तस्करी नेटवर्क का मिला सुराग

सिमरी थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़े वाहन चोरी रैकेट की परतें खोल दी हैं। संध्या नियमित गश्ती और वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जबकि एक नामजद आरोपी अपने अज्ञात साथी के साथ अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सिमरी में फर्जी नंबर प्लेट का खेल उजागर: चोरी की दो बाइक बरामद, तस्करी नेटवर्क का मिला सुराग

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़े वाहन चोरी रैकेट की परतें खोल दी हैं। संध्या नियमित गश्ती और वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जबकि एक नामजद आरोपी अपने अज्ञात साथी के साथ अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 5.10 बजे महिला सिपाही और सशस्त्र बल के साथ सिमरी पुलिस गश्ती, वाहन चेकिंग और शराबबंदी के तहत छापेमारी के लिए निकली थी।इसी क्रम में दुबौली गांव स्थित पुल के पास रात लगभग 7.10 बजे दो युवक बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर बैठे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए।

पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक युवक ने अपना नाम अमित यादव (22 वर्ष), ग्राम एकौना, थाना सिमरी बताया।जब उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो उसने मोबाइल में दस्तावेज होने की बात कही। इसी दौरान पुलिस की पूछताछ से घबराकर अमित यादव और उसका अज्ञात साथी मौके पर ही मोटरसाइकिल और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों भागने में सफल रहे।जांच में बड़ा खुलासा तब हुआ जब जब्त दोनों मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाए गए।

चेचिस नंबर के आधार पर सत्यापन करने पर पुष्टि हुई कि एक मोटरसाइकिल भोजपुर (बिहार) और दूसरी बलिया (उत्तर प्रदेश) से चोरी की गई थी, जिनकी प्राथमिकी पहले से संबंधित थानों में दर्ज है।पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों और मोबाइल फोन को विधिवत जब्त कर लिया है। इस मामले में नामजद आरोपी अमित यादव तथा उसके फरार साथी के खिलाफ वाहन चोरी, चोरी की संपत्ति रखने और कूटरचना से जुड़ी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से अंतरजिला वाहन चोरी नेटवर्क का बड़ा सुराग हाथ लगा है।