रानी घाट के पास यूपी से लाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रानी घाट के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी की एक बड़ी खेप बरामद की गई। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसे थाने ला शराब की गिनती की गई। वही, पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया गया

केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रानी घाट के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी की एक बड़ी खेप बरामद की गई। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसे थाने ला शराब की गिनती की गई। वही, पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया गया
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये तस्कर शराब की इस अवैध खेप को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की तैयारी में थे। पुलिस ने इनके पास से 180 एमएल की 8 पीएम अंग्रेजी शराब के 48 टेट्रा पैक बरामद किए, जिसकी कुल मात्रा 25.920 लीटर बताई जा रही है।
साथ ही 200 एमएल की देशी शराब के 192 टेट्रा पैक भी जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा 38.400 लीटर पाई गई। इस प्रकार कुल 64.320 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। वही, पकड़े गए तस्करों के पहचान में राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी उतरी गांव निवासी अमरेश कुमार एवं जमौली गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।