ट्रेन से उतरते वक्त मां-बेटी की मौत से मचा कोहराम, दवा लेकर लौट रही थी परिवार
बुधवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दोपहर करीब एक बजे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त 25 वर्षीय महिला प्रियंका कुमारी और उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए जैसे ही चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही वह मां-बेटी दोनों ट्रेन के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

केटी न्यूज़/बक्सर
बुधवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दोपहर करीब एक बजे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त 25 वर्षीय महिला प्रियंका कुमारी और उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए जैसे ही चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही वह मां-बेटी दोनों ट्रेन के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका प्रियंका कुमारी रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र की निवासी थी। वह अपने परिजनों के साथ बक्सर से दवा लेकर घर लौट रही थी। हादसा उस समय हुआ जब बक्सर से रघुनाथपुर तक की यात्रा पूरी कर प्रियंका और उसके परिजन स्टेशन पर उतरने लगे। ट्रेन पूरी तरह रुकने से पहले ही उतरने के प्रयास में यह अनहोनी हो गई।
हादसे की खबर फैलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
लोगों का कहना है कि यदि थोड़ी सावधानी बरती जाती, तो यह हादसा टल सकता था। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने का प्रयास न करें।