बच्चों के विवाद में दो गांवों में हिंसक झड़प, एक जख्मी, पुलिस ने स्थिति किया नियंत्रित
बच्चों के विवाद में बुधवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर और चिलहरी गांवों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में चिलहरी के युवाओं ने एकजुट हो प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल के समीप जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में प्रताप सागर का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, वहीं एक घर में घुस एक स्कार्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

-- बच्चों से शुरू हुआ था विवाद, उपद्रवी तत्वों ने एक घर में घुस स्कार्पियों वाहन को किया क्षतिग्रस्त
केटी न्यूज़/डुमरांव
बच्चों के विवाद में बुधवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर और चिलहरी गांवों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में चिलहरी के युवाओं ने एकजुट हो प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल के समीप जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में प्रताप सागर का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, वहीं एक घर में घुस एक स्कार्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
पीड़ितो का कहना है कि मारपीट की घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस दौरान एक पक्ष से पत्थरबाजी किए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है।मारपीट की इस घटना में प्रतापसागर निवासी राजदेव यादव के 28 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार यादव को सर फट गया है। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया गया। घटना के बाद से दोनों पक्षों में जबरर्दस्त तनाव है, लेकिन पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पहले किसी बात को ले दोनों गांवों के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि, बाद में इस विवाद को सलटा दिया गया था, लेकिन अंदर ही अंदर दोनों पक्षों में आक्रोश व्याप्त था। यही आक्रोश बुधवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रताप सागर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, नया भोजपुर व डुमरांव थाने के अलावे कई अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
इस मामले में शाम तक किसी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। नया भोजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शाम तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।