मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मूक बधिर और अंध दिव्यांग छात्राओं ने निभाई उप जिलाधिकारी की भूमिका
जनपद के चारों तहसीलों में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत विशेष अभियान के दौरान मूक बधिर और अंध दिव्यांग छात्राओं ने उप जिलाधिकारी के रूप में जनसुनवाई की

केटी न्यूज़/मऊ
मऊ। जनपद के चारों तहसीलों में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत विशेष अभियान के दौरान मूक बधिर और अंध दिव्यांग छात्राओं ने उप जिलाधिकारी के रूप में जनसुनवाई की। इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनकर छात्राओं ने समयबद्ध ढंग से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को इनका लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए।
सभी तहसीलों में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के तहत सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। सदर तहसील में मूक बधिर छात्रा अराधना कुमारी (कक्षा 9), घोसी तहसील में सोनी कंपोजिट विद्यालय नेवादा गोपालपुर की छात्रा (कक्षा 8), मधुबन तहसील में पलक उच्च प्राथमिक विद्यालय धोधवल की छात्रा (कक्षा 8) और मोहम्मदाबाद गोहना तहसील में अंध दिव्यांग छात्रा नीतू कुमारी (कक्षा 12) ने उप जिलाधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई।