उपजिलाधिकारी ने बड़ेसर गांव के पास सोनू होटल में छापा मारा, सात शोहदे गिरफ्तार

सेवराई। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर बड़ेसर गांव के पास स्थित सोनू होटल में मंगलवार को पुलिस ने सात शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बार-बार उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार से शिकायत की थी कि इस होटल में स्कूली छात्राएं अपने प्रेमियों के साथ आती हैं, जिससे क्षेत्र की छवि खराब हो रही है।

उपजिलाधिकारी ने बड़ेसर गांव के पास सोनू होटल में छापा मारा, सात शोहदे गिरफ्तार

केटी न्यूज़/ सेवराई

सेवराई। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर बड़ेसर गांव के पास स्थित सोनू होटल में मंगलवार को पुलिस ने सात शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बार-बार उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार से शिकायत की थी कि इस होटल में स्कूली छात्राएं अपने प्रेमियों के साथ आती हैं, जिससे क्षेत्र की छवि खराब हो रही है।

ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव और पुलिस टीम के साथ सोनू होटल पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान कई कमरों से युवकों और किशोरियों को पकड़ा गया। होटल को तत्काल सीज कर दिया गया। 

बड़ेसर गांव के पास एनएच-24 पर स्थित इस होटल में युवकों और युवतियों की लगातार आवाजाही को लेकर ग्रामीण परेशान थे। शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ होटल पर छापामारी की, जहां सात युवक-युवतियां पकड़े गए। पकड़ी गई युवतियों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया और पकड़े गए युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि एंटी रोमियो टीम की सक्रियता की कमी के कारण छात्राओं को घर आने-जाने में कठिनाई होती है। उनका सुझाव है कि एंटी रोमियो टीम को सुबह से देर रात तक गश्त करनी चाहिए ताकि शोहदों पर निगरानी रखी जा सके और महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सोनू होटल में छापामारी की गई और सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।