गाजीपुर में 'मन की बात' कार्यक्रम को बूथ समिति के कार्यकर्ताओं ने सुना

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 114वें एपिसोड को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 212, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, चंद्रशेखर नगर कॉलोनी रौजा पर बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

गाजीपुर में 'मन की बात' कार्यक्रम को बूथ समिति के कार्यकर्ताओं ने सुना

केटी न्यूज़/ गाजीपुर

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 114वें एपिसोड को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 212, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, चंद्रशेखर नगर कॉलोनी रौजा पर बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सुना। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देश की सभ्यता, संस्कृति और विरासत पर प्रकाश डालते हुए लोगों के जीवन में ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आपदा काल में भी अनुसंधान, कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कला, संस्कृति और पर्यावरण पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश लोगों की भावनाओं में गहराई से जुड़ा है, जो देश के विकास और राष्ट्र गौरव की प्रतिबद्धता को दिखाता है। 

पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनिया विधानसभा के मंडल मनिहारी प्रथम के बूथ संख्या 378 छिड़ी पर बूथ समिति के साथ 'मन की बात' सुनी। पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने बूथ संख्या 285, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, आवास विकास कॉलोनी रौजा पर 'मन की बात' कार्यक्रम सुना।