चश्में में कैमरा छुपाकर राम मंदिर परिसर में घुसा युवक,सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया
अयोध्या से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां राम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था
केटी न्यूज़/अयोध्या
अयोध्या से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां राम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था और वह इस कैमरे के जरिए राम जन्मभूमि परिसर की तस्वीरें क्लिक कर रहा था।
आरोपी युवक की पहचान वडोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है।मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने शक के आधार पर चश्मे की जांच की और चश्में में कैमरा पाया गया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंट जांच में जुट गए हैं। घटना कल देर शाम की बताई जा रही है।पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था। इस कैमरे से युवक राम जन्मभूमि परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था।