महुली गांव में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
आरा। शहर के पास स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
केटी न्यूज़/ आरा
आरा। शहर के पास स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका के परिजन ससुराल वालों पर पैसे की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतका की पहचान 19 वर्षीय गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है, जो महुली गांव के मंटू पासवान की पत्नी थी। गुड़िया के चचेरे भाई गोपाल पासवान ने बताया कि गुड़िया की शादी इसी वर्ष 24 अप्रैल को हुई थी। शादी के दौरान उन्हें दहेज में एक बाइक और कुछ नगद दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने अतिरिक्त पैसे की मांग शुरू कर दी और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
कुछ दिन पहले, गुड़िया को मायके भेज दिया गया था, लेकिन उसके पति और ससुर ने उसे वापस ससुराल बुलाया। सोमवार सुबह गुड़िया के ससुर मन पासवान ने फोन करके बताया कि उसकी मौत हो गई है। जब परिवार वाले महुली गांव पहुंचे, तो देखा कि उसका शव ऑटो में पड़ा था और ससुराल वाले गायब थे। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
गोपाल पासवान ने आरोप लगाया कि गुड़िया की हत्या उसकी ससुराल वालों ने पैसों की मांग को लेकर की। मृतका के परिवार में उसकी तीन बहनें और एक भाई हैं, और उसकी मां की मृत्यु 2015 में हो गई थी। इस घटना से गुड़िया के परिवार में कोहराम मच गया है, और सभी सदस्यों का बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।