नाना के निधन के सात दिन बाद आहर में नहाने गये स्कूली छात्र की डूबने से मौत

नाना के निधन के सात दिन बाद आहर में नहाने गये स्कूली छात्र की डूबने से मौत

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव की शनिवार की सुबह की घटना

केटी न्यूज/आरा

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव में शनिवार की सुबह आहर में डूबने से ननिहाल आये एक स्कूली छात्र की मौत है। वह अपने नाना की मौत के बाद सतनहयना के अवसर पर आहर में नहाने गया था। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के मान सिंहपुर गांव निवासी राकेश राम का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था।

वह पांचवीं कक्षा का छात्र था और बचपन से ही तार गांव अपने ननिहाल में ही रहता था। उसके मामा गणेश राम ने बताया कि 24 मार्च को उनके पिता केवल राम की मृत्यु हो गई थी। शनिवार को उनका सतनहयना था। उसे लेकर घर के सभी लोग गांव स्थित आहर में नहाने गये थे। घर के लोगों के साथ वह भी आहर में स्नान कर रहा था। तभी आहर में गड्ढा और पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया।

उसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पानी से बाहर निकल गया और अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि छात्र प्रिंस दो भाई और दो बहनों में बड़ा था।

उसके परिवार में मां इंदू देवी, बहन प्रिया, प्रियंका और भाई ऋतिक है। घटना के बाद उसके घर और ननिहाल में कोहराम मच गया है। मां इंदू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर हाल है।