तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर नहर में गिरा, जीजा-साले सहित तीन की मौत

तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर नहर में गिरा, जीजा-साले सहित तीन की मौत

तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर नहर में गिरा, जीजा-साले सहित तीन की मौत

हादसे में बच्चों सहित दर्जन भर लोग जख्मी, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज 

जेसीबी के जरिए ट्रैक्टर की ट्रॉली हटा कर बाहर निकाले गए नीचे दबे सभी घायल 

केटी न्यूज/आरा

चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के समीप गुरुवार की देर रात तिलक समारोह से लौट रहा एक ट्रैक्टर पुल से नहर में जा गिरा। उसमें ट्रैक्टर सवार जीजा-साले सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में बच्चों सहित करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। उनमें पांच का इलाज आरा सदर अस्पताल, जबकि अन्य का चरपोखरी पीएचसी में कराया जा रहा है।

मृतकों मे अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरी तिवारीडीह गांव निवासी 60 वर्षीय भदई मुसहर, उसी गांव के जगदीश मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी टेंगारी मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र जगत मुसहर शामिल हैं। इनमें जगत मुसहर और निर्मल मुसहर जीजा-साला बताये जा रहे हैं। भदई मुसहर निर्मल मुसहर के बड़े पिता थे। भदई मुसहर की पोती का तिलक गया था।

घायलों में खैरी तिवारीडीह गांव निवासी जानू राम के पुत्र भानु कुमार, रंगू मुसहर के पुत्र कमल मुसहर, भदई मुसहर के पुत्र हरेंद्र राम, वीरेंद्र मुसहर और चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी दुखन राम के पुत्र मालिक राम सहित अन्य शामिल है। हादसे का कारण ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। हादसे के बाद अफरातफरी और चीख-पुकार मच गयी। ट्रैक्टर के नीचे दबे लोग चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोग पहुंच गये।

एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में चरपोखरी थाने की पुलिस भी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उस दौरान जेसीबी से ट्रैक्टर की ट्रॉली हटा कर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि खैरी तिवारीडीह गांव निवासी विनोद मुसहर की बेटी फूला कुमारी का तिलक गुरुवार की रात चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव गया था।

उसमें परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदारों सहित करीब बीस लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मुकुंदपुर गांव गये थे। तिलक चढ़ाने और खाना खाने के बाद रात करीब एक बजे सभी लोग गांव लौट रहे थे। तब ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेजी थी। उस दौरान मुकुंदपुर स्थित छोटी नहर के पास ब्रेकर आ गया। उस कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नहर में जा गिरा। उसमें दबने से जगत मुसहर, निर्मल मुसहर और भदई मुसहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पास देर रात नहर में ट्रैक्टर पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। ट्रैक्टर और ट्रॉली के नीचे दबे लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे। हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए। किसी का हाथ टूट गया, तो किसी का पैर, जबकि कुछ का माथा फूटा था। देर रात हादसे की सूचना पर मुकुंदपुर गांव में अफरातफरी मच गयी।

आधी रात में ही मुकुंदपुर गांव के लोग आंखें मिचते भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे दब कर कराह रहे हैं। उसके बाद लोगों द्वारा घायलों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया। वहीं घरवालों के लौटने का इंतजार कर रहे तिवारीडीह गांव में भी हादसे की खबर मिलने से खलबली मच गयी। लोग देर रात में ही मुकुंदपुर गांव के लिए निकल गये। जो जिस हाल में था, उसी हाल में दौड़ पड़ा। उससे घटनास्थल पर देर तक गहमागहमी बनी रही।

तबतक चरपोखरी थाने की पुलिस भी पहुंच गयी और जेसीबी के जरिए ट्रॉली को हटा कर घायलों को बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।

एक साथ तीन मौत से तिवारीडीह गांव में मचा कोहराम, गम में बदला खुशी का माहौल

जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी और शाम में तिलक गया था। वहां रात होते-होते रोना-धोना मच गया। हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद किसी का सुहाग उजड़ गया। किसी ने बेटा तो किसी ने पिता, तो किसी ने भाई को खो दिया है।

बताया जा रहा है कि भदई मुसहर के परिवार में पत्नी सोमारी देवी, पुत्री रतजगनी, मंगरी, सुरजी, दशहरी, पुत्र विनोद,हरेंद्र और वीरेंद्र हैं। निर्मल मुसहर के परिवार में सिर्फ पत्नी लालती देवी है। उसे कोई संतान नहीं है। वहीं जगत मुसहर के परिवार में पत्नी ममिता देवी, पांच पुत्र और तीन पुत्री है। तीनों के घर में रोना-धोना मच है।