खेत की पटवन करने गये युवा किसान की करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत
बड़हरा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव की मंगलवार की रात की घटना
पानी में मोटर का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिरे होने से हुआ हादसा
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने घोषित किया मृत
केटी न्यूज/आरा
बड़हरा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में बुधवार की रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवा किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने पर डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत किसान मनी छपरा गांव निवासी जवाहर पांडेय के 40 वर्षीय पुत्र रोहित रंजन थे। उनके पड़ोसी राज किशोर पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात रोहित रंजन खेत में लगी मकई की पटवन करने गए थे।
वहां मोटर का तार टूट कर पानी में गिर था। पटवन करने के दौरान उसी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। इधर, काफी देर तक वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन उनकी खोजबीन करने खेत में पहुंचे, तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़े है। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मनी छपरा स्थित पीएचसी ले आए।
वहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद परिजन उन्हें लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहां भी डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तब पुलिस को सूचना दी गयी। उसके बाद सदर अस्पताल में तैनात पहुंची द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, माता-पिता के इकलौते बेटे रोहित रंजन की की मौत से घर में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा कि रोहित रंजन अपने दो बहनों के बीच इकलौता भाई थे। उनके परिवार में पत्नी खुशबू देवी, पुत्री आद्या पांडेय और बेटा अनुराग पांडेय है। पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।