भोजपुर में विषैले सांप के डसने से घर सो रहे मजदूर की मौत
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव में बुधवार की अहले सुबह विषैले सांप के डसने से घर में सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई।
केटी न्यूज/ आरा।
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव में बुधवार की अहले सुबह विषैले सांप के डसने से घर में सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के बरतपारवा टोला वार्ड नंबर 9 निवासी घेघेन बैठा का 40 वर्षीय पुत्र भोला बैठा है एवं वह पेशे से मजदूर था।
इधर मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह घर में चौकी पर सोया हुआ था। इसी बीच बुधवार की अहले सुबह विषैले सांप ने उसे डस लिया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी रीता देवी व दो पुत्र अजीत,अंकित एवं एक पुत्री माया है। घटना के बाद में तक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रीता देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।