चापाकल पर पानी पीने गयी किशोरी की करंट की चपेट में आने से गई जान
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित नवादा के मीठा कुआं मोहल्ले में शनिवार की दोपहर करंट लगने से तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा चापाकल पर पानी पीने के गई थी, इस दौरान वो करंट की चपेट में
आ गयी। बुरी तरह से झुलसा देख परिजन बेटी को सदर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वह मूल रूप से आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी रामबाबू बारी की सात वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी थी। वह अपने परिवार के साथ फिलहाल नवादा वार्ड नंबर 39 मीठा कुआं मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी।
किशोरी के चाचा दीपक कुमार ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर स्कूल से वापस लौटी थी और घर के गली में स्थित मोटर के पास चापाकल पर पानी पीने गयी थी। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गयी। कुछ देर बाद
मोहल्ले के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो सूचना दी। उस पर वेलोग पहुंचे और सदर अस्पताल ले आए। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची
और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने दो भाइयों के बीच इकलौती और बड़ी थी थी। उसके परिवार में मां नीतू देवी, भाई अंकित और बादल है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां नीतू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।