दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग में दुकानदार को लगी गोली
दुकान से लौट रहे दुकानदार को सर में लगी गोली, सदर अस्पताल में इलाजरत
केटी न्यूज/आरा
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर और पिरौंटा गांव के समीप आरा-सरैयां रोड पर बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच फायरिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे एक दुकानदार को गोली लग गयी। गोली दुकानदार के सर में लगी है, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दुकानदार टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी मो. अकबर हैं। जिनकी
सरैया बाजार में गेट-ग्रिल बनाने की दुकान है। हालांकि, फायरिंग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय सिंह और टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।
अधिकारियों ने जख्मी दुकानदार और उनके परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। दुकानदार के बेटे मो. पिंटू ने बताया कि बुधवार की शाम उसके पिता दुकान से बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते मे यादवपुर गांव के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। उसी समय किसी द्वारा फायरिंग कर दी गयी। उस दौरान गोली रास्ते से गुजर रहे
उसके पिता को लग गयी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर वह पहुंचा और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि झगड़ा कोन कर रहा था और फायरिंग किसने की। यह साफ नहीं हो सका है। वहीं, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।