करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवा किसान, मौत
- शौच करने जाने के दौरान टूट कर गिरे तार के चपेट में आने से गयी जान
- धोबहा ओपी क्षेत्र के बसंतपुर गांव की गुरुवार की सुबह की घटना
केटी न्यूज/आरा
जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवा किसान की मौत हो गयी। इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत किसान बसंतपुर गांव निवासी स्व.बच्चा सिंह के 34 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह थे। उनके दोस्त मनोरंजन कुमार के अनुसार वह गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे शौच के लिए बधार की ओर गये थे। रास्ते में पहले से बिजली का करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरा था। जानकारी नहीं होने के कारण वह उसी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और झुलस गये। उसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी। उसके बाद उसे इलाज सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, हादसे के बाद किसान के घर में रोना-धोना मचा है। बताया जा रहा है कि किसान पांच भाइयों में मांझिल थे। उनके परिवार में मां तारा देवी, भाई जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह और अमित सिंह है।