"भोजपुर में विद्युत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत"

आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र स्थित बंधवा गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इलाज के लिए उसे तरारी पीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

"भोजपुर में विद्युत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत"

केटी न्यूज़ / आरा

आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र स्थित बंधवा गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इलाज के लिए उसे तरारी पीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मृत किशोरी 12 वर्षीय मधु कुमारी है, जो बंधवा गांव के चंदेश्वर सिंह की पुत्री थी। मृतक किशोरी के मामा मंटू सिंह ने बताया कि रविवार की शाम मधु समोसा खरीदने के लिए गांव की समोसे की दुकान पर गई थी। समोसा खरीदने के बाद जब वह घर लौट रही थी, तभी बिजली का तार अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह छटपटाने लगी। पास से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उसे इस स्थिति में देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया।

परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने परिवार में तीसरी संतान थी, उसके तीन बहनें सपना, अनीता और एक भाई अनमोल हैं। घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है, और उसकी मां सरिता देवी सहित सभी परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।