शादी से दो माह पहले चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम

शादी से दो माह पहले चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम

शादी की तैयारी में गांव से आया था युवक, पानीपत जाने के दौरान हुआ हादसा

केटी न्यूज/आरा

दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर जगजीवन हाल्ट के समीप सोमवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी जीतेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है। वह हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट काम करता था। उसकी अप्रैल माह में शादी होने वाली थी। उसी की तैयारी की सिलसिले में वह गांव आया था। सूचना मिलते पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

युवक के जीजा मुन्ना कुमार ने बताया कि गोलू कुमार की शादी चौरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में तय हुई थी। 19 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। उसी की तैयारी को लेकर वह एक माह पूर्व पानीपत से गांव आया था। सोमवार की दोपहर वह आरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से पानीपत जा रहा था।

उसी दौरान जगजीवन हाल्ट के समीप वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा। उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि युवक अपने दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसकी मां प्रभावती देवी की लगभग 15 वर्ष पूर्व स्वाभाविक मौत हो गई थी। उसकी मौत से घर में कोहराम मच है।

जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी, उस घर में रोना-धोना मच था। घर का माहौल मातम में बदल गया। उसके सिर पर सहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। युवक के परिवार में बड़ा भाई राहुल और बहन रूबी देवी है।