बिहिया में भीषण सड़क हादसा: पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, एक आंगनबाड़ी सेविका भी घायल

बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सोमवार दोपहर को जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित हरदास टोला पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया

बिहिया में भीषण सड़क हादसा: पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, एक आंगनबाड़ी सेविका भी घायल

केटी न्यूज़ / आरा

बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सोमवार दोपहर को जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित हरदास टोला पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप ने एक आंगनबाड़ी सेविका को भी टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे में मारे गए चचेरे भाई कृष्णा साव (78) और विजेंद्र कुमार (45) थे। दोनों औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के गैनी गांव के रहने वाले थे और पेशे से व्यापारी थे। वे दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर बिहिया जा रहे थे, जहां वे एक रिश्ते की लड़की के लिए लड़का देखने जा रहे थे। जब वे हरदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

हादसे में घायल महिला आंगनबाड़ी सेविका लखमुना देवी (55) हैं, जो रामदास टोला गांव की निवासी हैं। वे सड़क किनारे खड़ी थीं, जब पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। 

मृतक कृष्णा साव के परिवार में पत्नी सुशीला देवी, एक पुत्र छोटे लाल और तीन पुत्रियां संजू कुमारी, रंजू कुमारी और अंजू कुमारी हैं। वहीं, विजेंद्र कुमार के परिवार में पत्नी प्रभा देवी, दो बेटे रौशन कुमार और सौरभ कुमार, और एक बेटी ज्योति कुमारी हैं। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है, और उनके परिजन गहरे शोक में डूबे हुए हैं।