सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में लगी आग, नवजात बच्चे सुरक्षित
सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड (शिशु वार्ड) में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। वार्मर मशीन में आग लगने की बात कही जा रही है। हालांकि नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। बच्चों को भी तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इससे किसी तरह की क्षति नहीं हुई है ।

केटी न्यूज/आरा
सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड (शिशु वार्ड) में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। वार्मर मशीन में आग लगने की बात कही जा रही है। हालांकि नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। बच्चों को भी तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इससे किसी तरह की क्षति नहीं हुई है ।
लेकिन आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान नवजात बच्चों के परिजनों से स्वास्थ्य कर्मियों तक में अफरा-तफरी का महौल बना रहा। घटना के समय एसएनसीयू में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे भर्ती होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है
कि रविवार सुबह करीब नौ बजे शिशु वार्ड में अचानक आग लग गई। इससे सायरन बजने लगा। तब नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की ओर से तत्परता दिखाते हुए तत्काल सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आग पर काबू भी पा लिया गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों ने बताया कि अचानक सायरन बजने लगा और गार्ड भाग-दौड़ करने लगे।
वार्ड में अफरातफरी मची रही। तब पता चला कि वार्ड में आग लग गयी है। इस पर वे लोग भी अपने बच्चों को निकालने पहुंचे । तब मौजूद नर्सिंग स्टाफ की ओर से बताया गया कि आग बुझ गई है और स्थिति बिल्कुल ठीक है। अस्पताल उपाधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है। वार्ड में भर्ती बच्चे सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों और शॉट सर्किट की जांच की जा रही है।