सड़क हादसे में बाइक सवार छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई जख्मी

सड़क हादसे में बाइक सवार छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई जख्मी

चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल गांव पुल के समीप शुक्रवार रात की घटना

बहन के घर से लौट रहे दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

ठोकर लगने के बाद पानी भरे आहर में गिरने से गयी युवक की जान

केटी न्यूज/ आरा।

चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल गांव पुल के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद डाला। उसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पारस यादव का 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार था। जख्मी उसका बड़ा भाई राजेश कुमार है। राजेश कुमार ने बताया कि दोनों भाई शुक्रवार को अपनी बहन के ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के बडीहां गांव गए थे।

शुक्रवार की रात दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान करनौल गांव स्थित पुल के समीप पीछे से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें बाइक पर पीछे बैठा उनका छोटा भाई संजीत कुमार सड़क किनारे पानी भरे आहर में गिर गया, जबकि वह कीचड़ में जा गिरा। उसके बाद उसने अपने भाई संजीत कुमार को पानी से बाहर निकाला और

स्थानीय लोगों को सहयोग से इलाज के लिए आरा अस्पताल लेकर आया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि संजीत अपने सात भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां सुनरपातो देवी, भाई जीतेंद्र, हरेंद्र, वीरेंद्र,राजेश, सरोज धरमु और बहन लालती देवी है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।