पेट में तेज दर्द होने के कारण मासूम बच्ची की मौत, हत्या का आरोप

पेट में तेज दर्द होने के कारण मासूम बच्ची की मौत, हत्या का आरोप

कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरबानी मोहल्ले की मंगलवार की अहले सुबह की घटना

दादी बोली: करमा-धरमा त्योहार पर नाच देखने गयी बच्ची के पेट में लात मारने से गयी जान 

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारण कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज /आरा

कोईलवर के वार्ड नंबर 14 बबुरबानी मोहल्ले में मंगलवार की अहले सुबह पेट में तेज दर्द होने के कारण एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची बबुरबानी वार्ड नंबर 14 निवासी जीतेंद्र राम की छह वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी थी। उसके परिजन गांव की लड़कियों पर पेट में लात मार कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। बच्ची की दादी देवांती देवी ने बताया कि सोमवार को करमा-धरमा का त्योहार था। उसे लेकर डीजे लगाया गया था, जिसमें बच्चे डांस कर रहे थे। उन बच्चों के साथ उनकी पोती भी डांस कर रही थी। उसी बीच बच्चों में झगड़ा हो गया। तभी किसी ने उसे पेट में लात मार दिया।

उसके बाद वह घर में आयी और खाकर सो गयी। देर रात उसे पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, तो इलाज के लिए उसे ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां उसने दवा दी और कहा गया कि कुछ देर में वह ठीक हो जाएगी। उसके बाद उसे वापस घर लाया गया मंगलवार की अहले सुबह उसे फिर पेट में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गांव की दो लड़कियों द्वारा पेट में लात मारने से उनकी पोती की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, पुलिस के अनुसार बच्ची की मौत अचानक पेट में दर्द होने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी स्पष्ट हो पाएगा। इधर, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के अनुसार सोमवार को बच्ची गांव की एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गए थी।

वहां उसने महिला को गाली दे दिया था। उसके बाद महिला द्वारा उसके घर पर जाकर उसे एक-दो थप्पड़ जड़ दिया था। उसी बीच रात में बच्ची के पेट में अचानक दर्द दुआ और उसकी मौत हो गयी। हालांकि बच्ची की मौत कैसे हुई, यह क्लियर नहीं हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने तीन बहन और एक भाई में बड़ी थी। उसके परिवार में मां मंदा देवी, बहन कृति, छोटी और भाई प्रीतम है। घटना के बाद बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। बच्ची की मां मंदा देवी सहित परिवार से सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।