अज्ञात वाहन ने ससुराल से वापस लौट रहे बाइक सवार एक युवक को रौंद मौत
इलाज के लिए अरवल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दरना टोला गांव के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने ससुराल से वापस लौट रहे बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। हादसे उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए अरवल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी रमण सोनी का 33 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार है एवं वह पेशे से मजदूर था। इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एकवारी मोड़ के समीप शव को सड़क के बीच-बीच रख कुछ देर सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना पाकर सहार प्रखंड के सीईओ,वीडियो एवं सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बाल के साथ फौरन वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इधर मृतक के जीजा जय राम कुमार सोनी ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी को लेकर हसन बाजार ओपी क्षेत्र के हसन बाजार गांव अपने ससुराल उसका दावा करने के लिए गए थे।
रविवार को जब वह बाइक से वापस कहां लौट रहे थे। उसी दौरान दरना टोला गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद चौरी थाना पुलिस द्वारा इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अरवल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर परिजन भी सहार रेफरल अस्पताल पहुंचे।
इसके बाद वहां से परिजन उसे इलाज के लिए अरवल ले जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अरवल सदर अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस अपने गांव ले आए और एकवारी मोड़ के समीप शव को सड़क के बीचो-बीच रख करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। बताया जाता है
कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां चिंता देवी, पत्नी आशा देवी,दो पुत्री निशा, मनीषा व दो पुत्र रवि एवं राहुल है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां चिंता देवी,पत्नी आशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।