करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, बेटा व भतीजा झुलसे
- मोटर उठाने के क्रम में पैर फिसलने से करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये तीनों
केटी न्यूज/आरा
जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित बधार में करंट की चपेट में आने से 51 वर्षीय एक किसान की मौत हो गयी। वहीं उनके बेटे और भतीजा भी झुलस गए। उनमें एक का इलाज आरा सदर अस्पताल और दूसरे का कोईलवर में कराया जा रहा है। मृतक सुंदरपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह थे। झुलसने वालों में उनका बेटा करण कुमार सिंह और भतीजा पंकज सिंह शामिल है।
जख्मी पंकज ने बताया कि वो अपने चाचा और चचेरे भाई करण के साथ खेत पटाने गया था। पटवन के बाद वह मोटर बंद कर मोटर हटा रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया, जिससे तीनों मोटर में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और बुरी झुलस गए। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी लाया। जहां प्राथमिक उपचार
करने के बाद उसे और उसके चाचा ब्रजेश कुमार सिंह को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके चाचा को मृत घोषित कर दिया। उसका का इलाज सदर अस्पताल और करण का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, हादसे और मौत के बाद किसान के घर में कोहराम मचा है। पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।